Amar Singh Passed Away :राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया पर थी अमर सिंह की पकड़ | वनइंडिया हिंदी

2020-08-02 1,706

Rajya Sabha MP and former Samajwadi Party leader Amar Singh died on Saturday in a hospital in Singapore. His special journey from 'Middleman' to 'Midiator' is now lost in oblivion. At the peak of his career, he added celebrities, businessmen and these were not only his political exploits but he became a big figure for the people in the world of politics. In the conversation, he often described himself as 'the Calcutta boy who got lost in the jungle of Delhi'.

राज्यसभा सांसद और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी 'मिडिलमैन' से 'मिडिएटर' तक की खास यात्रा अब गुमनामी में खो गई है. अपने करियर के चरम पर उन्होंने मशहूर हस्तियों को जोड़ा, कारोबारियों को जोड़ा और ये उनके न केवल राजनीतिक कारनामे थे बल्कि वो राजनीति की दुनिया में लोगों के लिए बड़ी हस्ती बन गए थे. बातचीत में वे खुद को अक्सर 'कलकत्ता बॉय जो दिल्ली के जंगल में खो गया' बताते थे.

#AmarSinghDied #AmarSingh

Videos similaires